डूंगरपुर / कुआ. कुंआ गांव में आठ दिन पहले दो आभूषण की दुकान में चोरी के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे सोने व चांदी के आभूषण व नकदी बरामद की है। आरोपियों को पकडऩे के लिए पांच थानाधिकारी, साइबर सेल, हैडकांस्टेबल व कांस्टेबल सहित 26 जनों की टीम लगी हुई थी। इसके बाद पुलिस को यह सफलता हाथ लगी। पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि कुंआ बस स्टैण्ड पर दो आभूषणों की दुकान में 18 मई 2024 को चोरी होने के मामले में पुलिस टीम ने झरनी के जंगलों से आरोपी पाड़वा दरियाटी निवासी जीवा उर्फ जीवतराम पुत्र मनजी डेण्डोर, गोरादा निवासी संजय पुत्र गटू बरण्ड़ा व विपिन पुत्र कन्हैयालाल नाई को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से 15 किलोग्राम चांदी व सोने के आभूषण व 54500 रुपए नकद जब्त किए।
जेल में हुई दोस्ती
पुलिस ने बताया कि आरोपी विपिन की बहन को जीवा ने मुंह बोला भाई बना रखा था, जिससे वो आरोपी राखी बांधती थी। ऐसे में विपिन व जीवा साथ में रहते थे और दोनों में गहरी दोस्ती थी। जीवा को बलात्कार के मामले में जेल भी हो चुकी होने से जेल मेंं उसकी मुलाकात संजय बरण्ड़ा से हुई। दोनों के बाहर निकलने के बाद विपिन के साथ लेकर एक गैंग बनाई। तीनों आरोपी शाम को रैकी करते थे और रात को एक ही मोटर साइकिल से अंदरुनी रास्तों से वारदात स्थल पर पहुंचते थे। यहां पर एक जना मोटर साइकिल से उतर जाता था और बाहर रैकी करता था। वहीं, दो अन्य साथी मकान व दुकान में जाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इस दौरान पुलिस व अन्य लोगों की ओर से आरोपी से पूछताछ करने पर वह अपने साथियों को सचेत करता था और वह लोगों व पुलिस को गुजरात से उसकी मां व दोस्त के आने का बहाना बना देता था।
चोरी के बाद करते थे पार्टी
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों ने चोरी के लिए डूंगरपुर व सीमलवाड़ा में एक कमरा ले रखा था। तीनों जहां चोरी करनी होती थी। वहीं पर कुछ दिन पहले पहुंच जाते थे और किराये के कमरे में रात गुजारते थे।
फिर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आस पास गांवों में छुप जाते व दूसरे दिन कमरे पर आते थे। इसके बाद तीनों पार्टी करते और नई योजना बनाते थे।
इन वारदातों का हुआ खुलासा
1 दरियाटी गांव में दो दुकानों में चोरी। 2. धंबोला में दो मकानों व मंदिर में चोरी 3. करावाड़ा बस स्टैण्ड पर किराणा व नाई की दुकान में चोरी। 4. गैंजी बस स्टैण्ड पर मोटर साइकिल चोरी। 5. पाड़ली गांव में साडिय़ों की दुकान में चोरी। 6. बड$गी गांव में दो दुकानों में चोरी। 7. डूंगरपुर शहर में दो मकानों में चोरी। 8 वीरपुर गुजरात में एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
इस टीम को मिली सफलता
कार्रवाई में धंबोला थानाधिकारी तेजङ्क्षसह, कुंआ थानाधिकारी सुनील चावला, रामसागड़ा थानाधिकारी गोपालनाथ, चौरासी थानाधिकारी रिजवान खान, चितरी थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार, हैडकांस्टेबल गणेशलाल, राजाराम, राजकुमार, सोहनलाल, कांस्टेबल जीतमल , जयेश, श्रीनिवास, शंभुलाल, हेमेंद्र, राहुल, प्रभुलाल, राकेश, दीपक, आशिक, देवी ङ्क्षसह, लोकेश, भरत, मुकुल ङ्क्षसह, अक्षय ङ्क्षसह रामसागड़ा, अक्षयराज ङ्क्षसह कुंआ शामिल थे।