खरगोन.
नवग्रह की नगरी खरगोन में रविवार का सूरज आस्था और उमंग की रोशनी लेकर उदित हुआ। सावन माह के चलते शहर में 84 शिवदर्शन यात्रा निकली। इसमें 3000 से अधिक शिवभक्त शामिल हुए। सुबह 6 बजे बड़घाटेश्वर से निकला यात्रियों का हुजूम शहर के तमाम शिवालयों में दर्शन, पूजन कर देर रात भावसार मोहल्ला स्थित सिद्धनाथ मंदिर पहुंचा। यह यात्रा पूर्ण होने में 14 घंटे से अधिक का समय लगा।
यह यात्रा का 14वां वर्ष
यात्रा संयोजक पंडित जगदीश ठक्कर, आयोजन समिति अध्यक्ष इंजीनियर नीतिन मालवीय, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया यह यात्रा का 14वां वर्ष था। यात्रा जैसे-जैसे आगे बड़ी श्रद्धालुओं का उत्साह भी परवान चढ़ा। भोले की भक्ति में लीन श्रद्धालु थिरकते चले। यात्रा के स्वागत में सामाजिक संस्थाओं, संगठनों ने 40 से अधिक जगह सेवा स्टॉल लगाए।