साइबर थाना पुलिस ने गुजरात से किया आरोपियों को गिरफ्तार
डूंगरपुर
साइबर थाना पुलिस की ओर से ऑनलाइन निवेश के नाम पर ठगी के मामले में सोमवार को दो आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी ने बताया कि खुदरड़ा आसपुर निवासी दिलीप पुत्र धुलेश्वर मेघवाल ने साइबर थाने में रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया कि उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग टिप ( डब्बा ट्रेडिंग) में अधिक मुनाफे का लालच दिया और उससे 9 लाख 70 हजार रुपए की ठगी की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्जकर छानबीन के दौरान ट्रेडिंग के नाम ट्रांसफर किए गए रुपए के खाताधारक की छानबीन शुरू की। इस पर टीम ने मोरबी गुजरात निवासी कौशिक पुत्र नटवरलाल पटेल को डिटेन किया। पुलिस ने फर्जी सिम उपलब्ध करवाने वाले मेहसाणा निवासी राजू पुत्र बबाजी ठाकोर को डिटेन किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी कौशिक ने बताया कि उसने अपने मित्र शैलेष से मुलाकात की। उसने कौशिक को पांच प्रतिशत कमीशन देकर उसका बैंक खाता किराए पर देने के लिए कहा। कौशिक ने लालच में आकर खाता किराए पर लिया। लालच बढ़ने पर उसने ऑन ट्रेडिंग सिखाने के लिए शैलेष से कहा। इस पर शैलेष ने कौशिक को ऑन लाइन ठगी का काम सिखा दिया। सीखने के बाद सभी ठगी की वारदातों को अंजाम देने लगे। इस पर पुलिस ने दोनों आरोपी कौशिक व राजू को गिरफ्तार किया।