14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

VIDEO : सिरोही में धंस रही नवनिर्मित सड़कें, निर्माण कार्य पर उठ रहे सवाल

सिरोही. शहर में एलएनटी एवं रूडिप की ओर से किए गए कार्य के बाद नवनिर्मित सड़कों की हल्की सी बारिश ने ही पोल खोलकर रखी दी है। सड़क निर्माण की गुणवत्ता सही नहीं होने से पहली बारिश में ही वाहनों के गुजरने पर सडक़ें धंस रही है। ऐसे में सड़कों के निर्माण कार्य पर सवाल […]

Google source verification

सिरोही. शहर में एलएनटी एवं रूडिप की ओर से किए गए कार्य के बाद नवनिर्मित सड़कों की हल्की सी बारिश ने ही पोल खोलकर रखी दी है। सड़क निर्माण की गुणवत्ता सही नहीं होने से पहली बारिश में ही वाहनों के गुजरने पर सडक़ें धंस रही है। ऐसे में सड़कों के निर्माण कार्य पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसके बावजूद कार्रवाई करने के बजाय जिम्मेदार अधिकारियों ने आंखें मूंद रखी है।शनिवार अल सुबह पैलेस रोड़ पर सीमेंट से भरी पिकअप का टायर सडक़ में धंस गया। जिससे पिकअप का पीछे का टायर पूरा अंदर चला गया। गनीमत रही कि वाहन पलटा नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान जेसीबी की सहायता से पिकअप को बाहर निकाली और धंसे हुए गड्ढे को जेसीबी से भरा गया। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यह सड़क करीब 15 दिन पहले की बनाई गई थी।इससे एक दिन पहले शुक्रवार को भी जिला मुख्यालय स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के नागेश्वर महादेव मंदिर के पास पानी के टैंकर का टायर सड़क में धंस गया था। जिससे पास में खड़ी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। शहर में जगह-जगह धंस रही सड़कें निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रही है।सांसद व जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण

उधर, पैलेस रोड़ पर सड़क धंसने की जानकारी मिलते ही सांसद लुम्बाराम चौधरी भी कलक्टर शुभम चौधरी के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर रूडिप व एलएनटी के अधिकारियों को बुलवाकर रोड की गुणवत्ता की लापरवाही को लेकर अवगत करवाया। जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने एलएनटी एवं रुडिप के अधिकारियों से रोड की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली और निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाए।