15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

VIDEO : पीएमश्री विद्यालयों में शुरू होंगी नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी कक्षाएं, जिले के 6 स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

सिरोही. प्रदेश के 402 पीएमश्री राजकीय विद्यालयों में अब यूकेजी, एलकेजी और नर्सरी से पढ़ाई शुरू होगी। इसको लेकर सरकार ने आदेश जारी किए हैं। इसको लेकर विभाग ने गुरुवार से प्रवेश प्रकिया भी शुरू कर दी है। सात दिन तक आवेदन पत्र जमा होंगे, इसके बाद अन्य चरणों की प्रक्रिया पूर्ण कर 2 दिसम्बर […]

Google source verification

सिरोही. प्रदेश के 402 पीएमश्री राजकीय विद्यालयों में अब यूकेजी, एलकेजी और नर्सरी से पढ़ाई शुरू होगी। इसको लेकर सरकार ने आदेश जारी किए हैं। इसको लेकर विभाग ने गुरुवार से प्रवेश प्रकिया भी शुरू कर दी है। सात दिन तक आवेदन पत्र जमा होंगे, इसके बाद अन्य चरणों की प्रक्रिया पूर्ण कर 2 दिसम्बर से कक्षाएं संचालित की जाएगी। इस योजना में वे विद्यालय शामिल होंगे, जहां पहले चरण में पीएमश्री स्कूल शुरू किए थे। इसका लाभ यह होगा कि अब 3 साल से अधिक आयु वाले बच्चे भी पीएमश्री विद्यालयों में प्रवेश पा सकेंगे। इससे पहले कक्षा पहली से अध्ययन सुविधा होने से 6 साल आयु वाले बच्चों का ही प्रवेश हो पाता था।

सिरोही जिले में 10 में से 6 का चयन
सिरोही जिले में कुल 10 पीएमश्री स्कूल संचालित हैं। जिसमें प्रथम चरण की 6 स्कूलों का हुआ चयन हुआ हैं। इन कक्षाओं में तीन वर्ष या इससे अधिक आयु के बच्चों को प्रवेश मिलेगा। प्रत्येक खंड में 25 बच्चों की संख्या होगी। प्रवेश के लिए स्कूल के आसपास के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रवेश योग्य बच्चों की संख्या तय सीट से अधिक होने पर लॉटरी से चयन किया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया 21 नवंबर से आरंभ हो गई हैं। प्रवेश प्रक्रिया को लेकर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शैक्षिक प्रकोष्ठ नोडल अधिकारी होंगे। वरीयता सूची बनाने के बाद सूचना बोर्ड पर चस्पा की जाएगी।

एनटीटी शिक्षकों की होगी नियुक्ति
पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षण को लेकर एक एनटीटी शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। साथ में एक सफाई कर्मचारी भी नियुक्त होगा। इसको लेकर बजट समसा के मार्फत आवंटित किया जाएगा।

पांच दिन होगी पढ़ाई
पीएमश्री विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षण कार्य पांच दिन चलेगा। कक्षाओं की अवधि चार घंटे रहेगी। शीतकालीन सत्र में 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह दस से दोपहर दो बजे तथा ग्रीष्मकालीन सत्र में 1 अप्रेल से 20 सितंबर तक सुबह आठ से बारह बजे तक कक्षाएं संचालित होंगी।