13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

VIDEO श्रमवीरों के उठे हाथ तो निखरा दूधिया तालाब

सिरोही@पत्रिका. राजस्थान पत्रिका के अमृतम जलम अभियान के तहत रविवार को सिरोही जिले में कई स्थानों पर तालाब, नाड़ी व बावड़ी सहित अन्य प्राचीन जलस्रोतों में श्रमदान के लिए लोग उमड़े। इस दौरान विभिन्न संगठनों, समाजसेवियों, विद्यार्थियों व स्थानीय लोगों ने उत्साह से श्रमदान कर जलस्रोतों की साफ -सफाई की। अभियान के तहत सिरोही जिला […]

Google source verification

सिरोही@पत्रिका. राजस्थान पत्रिका के अमृतम जलम अभियान के तहत रविवार को सिरोही जिले में कई स्थानों पर तालाब, नाड़ी व बावड़ी सहित अन्य प्राचीन जलस्रोतों में श्रमदान के लिए लोग उमड़े। इस दौरान विभिन्न संगठनों, समाजसेवियों, विद्यार्थियों व स्थानीय लोगों ने उत्साह से श्रमदान कर जलस्रोतों की साफ -सफाई की।

अभियान के तहत सिरोही जिला मुख्यालय पर दूधिया तालाब में श्रमदान किया गया। यहां विभिन्न संगठनों के लोगों, विद्यार्थियों, समाजसेवियों, सेवानिवृत-सेवारत कर्मचारियों, नगर परिषद के कर्मचारी और शहरवासियों ने उत्साह से श्रमदान कर तालाब में जमा कचरे को एकत्रित कर बाहर निकाला। लोगों में अभियान को लेकर इस कदर उत्साह था कि प्रात: 7 बजे ही तालाब पर पहुंच कर सफाई में जुट गए।

कचरे को एकत्रित कर नगर परिषद की ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर डंपिंग यार्ड में डाला गया। इस दौरान तालाब से 2 ट्रॉली कचरा बाहर निकाला, जिससे तालाब साफ-सुथरा नजर आया। श्रमवीरों ने तालाब की सफाई कर आमजन को प्राचीन जलस्रोतों को स्वच्छ रखने और जल संरक्षण का संदेश दिया।