9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

Video: भाई मिलकर अलग-अलग राज्यों में करते थे चोर , पुलिस ने थर्ड आई की मदद से पकड़ा

सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया।

Google source verification

छिंदवाड़ा. कुंडीपूरा थाना पुलिस ने ऑपरेशन ‘थर्ड आई’ की सहायता से अंतर्राज्यीय वाहन चोर को पकडऩे में सफलता हासिल की है। बुधवार को एसपी मनीष खत्री ने मामले का खुलासा किया। बताया कि बीते 20 जून की रात इसरा उमरिया में गनाराम कहार के घर के सामने, सिवनी रोड के पास एक पिकअप वाहन एवं मशीन अज्ञात ने चोरी कर ली। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज किया और जांच शुरु की। विवेचना के दौरान घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। खवासा टोल नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में संदेही की फोटो प्राप्त होने पर जांच की गई। साइबर सेल एवं मुखबिर सूचना तंत्र के माध्यम से संदेही की पहचान सिवनी जिले के कुरईथाना के चिखला निवासी 27 वर्षीय रामप्रसाद पिता रिक्खीराम के रूप में हुई। संदेही को महाराष्ट्र के नागपुर से दबोचा गया और पूछताछ की गई। जिसमें उनसे अपने भाई 35 वर्षीय सुनील राय के साथ पिकअप वाहन चोरी करना कबूल किया।