तिरुनेलवेली. तिरुनेलवेली में भयानक सड़क हादसा सामने आया है जिसमें सड़क के किनारें कुछ मवेशियों की लड़ाई हुई। जिसके कारण एक गाय ने सीधे बाइक से जा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी जिसके कारण ये बाइक सवार सीधे बस के नीचे आ गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
58 साल के इस मृतक का नाम वेलायुधराज है जो कोर्ट कर्मचारी थे। वेलायुधराज मजिस्ट्रेट कोर्ट में काम करते थे और बाइक से अपने ऑफिस जा रहे थे। घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें आप साफ देख सकते हैं दो आवारा गायें सड़क पर लड़ रही हैं। इसी दौरान वेलायुधराज वहां से अपनी बाइक से गुजर रह रहे थे और एक गाय ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे सड़क से जा रही बस के वो चपेट में आ गए।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
यह पूरी घटना मौके पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। यही फुटेज अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। गायों के हमले में किसी की मौत का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई लोग इसी तरह की घटना के शिकार हो चुके हैं।