शहर के साबरमती रेलवे डिपो में रविवार को गर्मी में परिंदों के लिए पानी रखने को लेकर रेलकर्मियों को मिट्टी के कुंडा वितरित किए गए। वरिष्ठ मंडल मिकेनिकल अभियंता (सीनियर डीएमई)जगदम्बाप्रसाद के नेतृत्व और मंडल मिकेनिकल अभियंता (डीएमई) दीपक अहिरवार के सहयोग से राजयश और सेव अर्थ की मदद से ये कुंडे वितरित किए जा रहे हैं।साबरमती डिपो में वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (एसएसई) अंजनी भाई और अन्य सुपरवाइजर्स ने 200 से अधिक रेल कर्मचारियों को ये मिट्टी के कुंडे वितरित किए, जिसमें पानी भरकर लोग अपने घर, ऑफिस, शेड, की छत, बाल्कनी, आंगन में रखे। इसका एक उद्देश्य यह भी है कि इन पात्रों को बनाने वाले कुम्हार वर्ग को भी रोजगार प्राप्त करने में सहायता मिलती रहे और पर्यावरण की भी रक्षा हो। रेलकर्मी संजय सूर्यबली, दिनेश वाघेला और गणेश चौहान ने इस उमदा कार्य में अहम भूमिका निभाई।
पिछले कई वर्षो से अहमदाबाद मंडल रेल प्रबंधक मार्गदर्शन में संजय सूर्यबली और उनकी टीम नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, पौधरोपण गरीबों को कपड़े, बर्तन, राशन, फूड पैकेट वितरण जैसे लोक हित में जनसेवा कार्य किए जा रहे हैं।