नोएडा . सैक्टर 63 स्थित छिजारसी गांव में एक होटल के कमरे में एक युवक ने अपने साथ पढ़ने वाली युवती को लेकर गया और फिर उसे गोली मार दी। इसके बाद युवक ने खुद भी पंखे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने लड़की को गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। वहीं, पुलिस युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। इसके साथ ही पुलिस यह पता करने में भी जुटी है कि सीसीटीवी में युवक और युवती के साथ नज़र आने वाला दूसरा युवक कौन था।