नोएडा।मुरादाबाद के थाना भगतपुर क्षेत्र में उस समय हड़कम्प मच गया जब लोगो ने मदरसे की छत पर एक आठवीं क्लास के छात्र की लाश टंगी देखी। छात्र की लाश एक रस्सीनुमा कपड़े से लटकी हुई थी। आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन उसके पहले ही परिजनों ने बॉडी उतार ली थी। पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। थाना भगतपुर क्षेत्र के करिया नगला स्थित मदरसे की छत पर बने पिलर पर आज उसी मदरसे में आठवीं क्लास में पढ़ने वाले नौशाद की लाश देख कर क्षेत्र के लोगो में हड़कम्प मच गया। छात्र की मौत की खबर से उसके पिता मुख्तियार भी मौके पर पहुंच गए। और नौशाद के शव को पिलर से इस उम्मीद में उतार लिया कि शायद अभी उसमे जान बाकी है।
लेकिन परिजन पहले ही शव अपने घर ले जा चुके थे
उधर बारह वर्षीय नौशाद की लाश देख कर घर में कोहराम मचा हुआ था। हर तरफ परिजनों की चीख पुकार मची हुई थी। नौशाद की संदिग्ध मौत पर जानकारी देते हुए मदरसे के शिक्षक इकरार ने बताया कि वह तो कल शाम को मदरसे से वापस आ गया था। आज सुबह ही मुझे बच्चों ने ही सूचना दी कि नोशाद की लाश लटकी हुई है।