Video: ‘मां-बहन की दी गाली तो मारा थप्पड़, किसी को नहीं छोड़ूंगा’, एल्विश यादव के मारपीट का 29 सेकंड का वीडियो वायरल
'बिग बॉस ओटीटी 2' के विजेता एल्विश यादव ने हाल ही में जयपुर के एक रेस्तरां में एक व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद, एल्विश ने एक्स पर 'द खबरी' द्वारा एक्सेस किया गया एक ऑडियो स्टेटमेंट जारी किया। अपने बयान में, यूट्यूबर ने अपना बचाव करते हुए दावा किया कि गालियां देने पर उन्होंने उस व्यक्ति को थप्पड़ मारा था।
उन्होंने कहा: ''भाई, देखो, मैटर ये है कि ना मुझे शौक है लड़ाई करने का, ना मेरे को हाथ उठाने का शौक है। मैं अपने काम से काम रखता हूं। मैं चलता हूं नॉर्मल, और जो फोटो खिंचवाने को कहता है, हम खिंचवाते हैं आराम से फोटो। पर जो कोई पीछे से कमेंट पास करता है, उसको नहीं बख्शते।'' आप भी देखें वीडियो