ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान (Hrithik Roshan ex-wife Sussanne Khan) फिटनेस के मामले में युवा एक्ट्रेसेस को भी टक्कर देती हैं। सुजैन खान की उम्र 48 साल है और वह 2 बच्चों की मां हैं। इसके बावजूद वह अपनी फिटनेस को बरकरार रखने में कामयाब हैं। इसके लिए सुजैन रोजाना एक्सरसाइज करती हैं। इसका वीडियो भी आप यहां देख सकते हैं। एक्सरसाइज के अलावा सुजैन योग भी करती हैं। फिटनेस को लेकर सुजैन बिल्कुल भी समझौता नहीं करती हैं। यही वजह है कि वह इस उम्र में भी एकदम फिट हैं। इन दिनों सुजैन खान अली गोनी के भाई और एक्टर अर्सलान गोनी संग (Sussanne Khan marriage rumours with Arslan Goni) अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में भी हैं।