6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

VIDEO : महाराष्ट्र से आकर पाली में ज्वेलर्स के यहां की चोरी, देशभर की दर्जनों वारदातें कबूली

- पाली में ज्लेवर्स की दुकान से सोने की चेन चोरी की वारदात का खुलासा - अंतरराज्यीय गिरोह पकड़ा, तीन महिलाओं सहित सात जने गिरफ्तार

Google source verification

पाली

image

Chenraj Bhati

Apr 10, 2023

पाली। पाली शहर गोल निम्बडा के निकट मां कृपा ज्वैलर्स से गत सात अप्रेल को सोने की चैन दिखाने के बहाने से 12 ग्राम वजनी सोने की चैन चोरी करने की वारदात का कोतवाली पुलिस ने राजफाश कर दिया। पुलिस ने इस मामले में अंतरराज्यीय चोर गिरोह पकड़ते हुए तीन महिलाओं सहित सात जनों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने देशभर में दर्जनों वारदातें करना कबूला है। उनसे पूछताछ जारी है।

चार दिन में खुलासा, शातिर है गिरोह
पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने बताया कि गत दिनों ज्वेलर्स के यहां चोरी की वारदात के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण नूनावत, सीओ सिटी अनिल सारण व कोतवाली प्रभारी रविंद्र सिंह खिंची के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। टीम ने इस मामले में अजय सुरेश परमाल पुत्र सुरेश रजपूत निवासी श्यामराव पाटील नगर सुर्योदय सोसायटी अंबरनाथ जिला ठाणे महाराष्ट्र, नवजीत विनोद वाणी पुत्र विनोद महावीर वाणी रजपूत निवासी मोमिन गली खरडा तालुका जामखेड जिला अहमदनगर महाराष्ट्र, सागर विष्णु तांबोली पुत्र विश्णु अश्रु तांबोली निवासी बंगला गली खरडा तालुका जामखेड महाराष्ट्र, शीतल पत्नी अमित रजपूत उलनचाल लिबर्टी मटन शॉप के सामने श्यामराव पाटील नगर सुर्योदय सोसायटी अंबरनाथ जिला ठाणे महाराष्ट्र, जया पत्नी सचिन रजपुत निवासी रेव बई शास्त्री नगर अंबरनाथ महाराष्ट्र, संगीता पत्नी सुदर्शन रजपूत निवासी शास्त्री नगर अंबरनाथ महाराष्ट्र व कंचन पत्नी प्रकाश रजपूत निवासी रूपा मंगल कार्यालय के पास अकलुज जिला शोलापुर महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया। यह गिरोह शातिर है और गाड़ी लेकर घूमता रहता था, मौका पाकर वारदात कर देता। गिरोह महाराष्ट्र से यहां आकर वारदात करता था। उनसे और भी वारदातें खुल सकती है।