10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

कृ​षि मंत्री किरोडी लाल ने मारा छापा, पकड़ी नकली बायोडीजल इंडस्ट्री

Kirodi Lal Meena Raid News कृषि मंत्री किरोडी लाल मीणा ने सिरोही जिले के स्वरूपगंज में पहुंचकर नकली बायोडीजल इंडस्ट्री पकड़ी। लाइसेंस की आड़ में नकली बायोडीजल बनाकर बेच रहे थे।

Google source verification

पाली

image

Nagesh Sharma

Jul 02, 2025

सिरोही ( पाली). Kirodi Lal Meena Raid News कृषि मंत्री किरोडी लाल मीणा ने सिरोही जिले के स्वरूपगंज में पहुंचकर नकली बायोडीजल इंडस्ट्री पकड़ी। लाइसेंस की आड़ में नकली बायोडीजल बनाकर बेच रहे थे। मौके पर सिरोही जिले के अ​धिकारी भी पहुंच गए। इस बायोडीजल इंडस्ट्री का लाइसेंस 2020 में जारी किया गया था जो दो साल के लिए था। इसके बाद 3 साल से इंडस्ट्री फर्जी तरीके से संचालित हो रही बताई। प्रारं​भिक जानकारी में करोड़ों रुपए के कारोबार का आकलन किया गया। हालांकि अ​धिकारी मौके पर पूरे मामले की पड़ताल कर रहे। पड़ताल के बाद पूरी तरह से खुलासा होगा। कृ​षि मंत्री मीणा ने बताया कि इस इंडस्ट्री में मिलावटी ऑइल्स गुजरात से लाया जा रहा। पूरी कार्रवाई के दौरान कृ​षि अ​धिकारी मीणा मौजूद।