Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव के घोषणा पत्र में कांग्रेस की ओर से बजरंग दल को बैन करने की घोषणा का पाली शहर सहित जिले में विरोध जताया गया। सर्व हिन्दू समाज के आह्वान पर शहरवासियों ने गुरुवार को सूरजपोल पर प्रदर्शन किया। हनुमान चालीसा का पाठ किया।
इससे पहले शहर के धानमंडी से शाम को बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में जुलूस निकाला गया, जो घी का झण्डा, सोमनाथ, धौला चौतरा होते हुए सूरजपोल पहुंचा। वहां विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सांसद पुष्प जैन, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र माछर, बजरंग दल के क्षेत्रीय संयोजक किशन प्रजापत, बजरंग दल के अनिल चौहान, रामकिशोर साबू, सुनिल भंडारी, मुकेश नाहर व विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष भीमराज चौधरी की मौजूदगी में नारे लगाकर प्रदर्शन किया गया।