पाली। पाली नगर परिषद ठेकेदारों ने नगर परिषद से कलक्ट्रेट तक रैली निकाली। इसके बाद जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर बकाया भुगतान दिलाने की मांग की है।
नगर परिषद ठेकेदार संघ अध्यक्ष सोहनराज मेहता ने बताया कि सभापति ने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि परिषद के कोष में करोड़ों रुपए जमा है। ऐसे में ठेकेदारों का भुगतान करवाया जाए।
ठेकेदार कई माह से भुगतान के लिए परेशान हो रहे हैं। उन्होंने जिला कलक्टर नमित मेहता को ज्ञापन सौंप परिषद कोष में जमा राशि से भुगतान करवाने की मांग की। इस दौरान कई ठेकेदार मौजूद थे।