पाली। पाली के गुड़ा एन्दला थाना क्षेत्र के मणिहारी गांव निवासी हार्डकोर व कुख्यात बदमाश जब्बर सिंह राजपूत पर पुलिस प्रशासन लगातार शिकंजा कस रहा है। पुलिस व प्रशासन ने जब्बर सिंह की ओर से मणिहारी गांव में सरकारी बेशकीमती जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर बनाई गई दो दुकानों पर बुधवार को बुलडोजर चलाकर गिराया और अतिक्रमण हटाया। इन दुकानों में अवैध तरीके से शराब का ठेका चल रहा था। पाली में हिस्ट्रीशीटर के अतिक्रमण हटाने की दस दिन में दूसरी कार्रवाई है।
सुबह पहुंचा पुलिस जाप्ता, दोपहर में अतिक्रमण ध्वस्त
पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला के अनुसार सुबह गुड़ा एन्दला थानाधिकारी प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता मणिहारी गांव भेजा गया। तहसीलदार मदाराम के मौजूदगी में गांव में हार्डकोर जब्बरसिंह पुत्र जयसिंह राजपूत की ओर से सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण को चिन्हित किया गया। यहां दो दुकानें अतिक्रमण कर बनाई गई, जिनमें शराब का अवैध ठेका चल रहा था। इन पर बुलडोजर चलाकर दुकानों को ध्वस्त किया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण मंगलेश चूंडावत, सरपंच भेरूसिंह शेखावत, ग्राम विकास अधिकारी भूपेंद्रसिंह, गिरदावर अजीतसिंह, पटवारी शंकरसिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा।
सरकारी भूमि पर चल रही अवैध माइंस भी हटेगी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब्बर सिंह, उसके पुत्र भरतसिंह व प्रवीणसिंह की ओर से क्षेत्र मादडी गांव में अवैध तरीके से माइंस स्थापित कर आस पास की भूमि पर कंकरी डालकर कब्जा कर दिया गया। इसका रेवन्यू बोर्ड व खनिज विभाग की टीम से सर्वे करवाया गया। इसमें अवैध माईन्स स्थापित करना व क्रेशर के आस पास की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करना सामने आया। इसको हटाने की कार्रवाई भी की जाएगी।
जब्बर सिंह के खिलाफ 81 मुकदमें, क्षेत्र में दहशत
पुलिस ने बताया कि हार्डकोर जब्बर सिंह के खिलाफ 81, प्रवीणसिंह पुत्र जब्बरसिंह के खिलाफ 15 व भरतसिंह पुत्र जब्बरसिंह के खिलाफ 3 मुकदमे दर्ज है। इनकी क्षेत्र में दहशत है। जब्बर सिंह वर्तमान में जोधपुर जेल में बंद है। उसके दोनों पुत्र भी जोधपुर पुलिस की गिरफ्त में है।
बड़े भाई के अतिक्रमण पर चला था गत दिनों बुलडोजर
गत दिनों जब्बर सिंह के बड़े भाई भंवर सिंह मंडली की ओर से पाली के पणिहारी चौराहे के निकट जोधपुर रोड बाइपास पर किया गया अतिक्रमण पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर हटाया था। पिछले दस दिन में यह दूसरी कार्रवाई है।
जब्बर सिंह को पाली लाएगी पुलिस
बंदी सुरेश सिंह की हत्या के मामले में गत दिनों जब्बर सिंह के पुत्र भरत व शूटर अजयपाल को पकड़ने के लिए जोधपुर व पाली पुलिस ने भंवर सिंह मंडली व जब्बर सिंह के ठिकानों पर दबिश देकर 44 लाख रुपए, हथियार, शराब व वाहन जब्त किए थे। जब्बर सिंह को अपने पुत्र व अजयपाल को भगाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद भरतसिंह ने सरेंडर कर दिया था। जब्बर सिंह के खिलाफ गुड़ा एन्दला थाने में गत दिनों अवैध शराब व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज किए गए थे। इन मामलों की जांच के लिए गुड़ा एन्दला थाना पुलिस उसे लेकर आएगी।