8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

Lok Sabha Elections 2024: 23 लाख मतदाता यहां दबाएंगे ईवीएम का बटन, मतदान केन्द्रों पर पहुंचे मतदान दल

चुनाव मैदान में 13 प्रत्याशी, सुबह 7 बजे से मतदान होगा, 2267 मतदान केन्द्र बनाए, 2236 बूथ लेवल अधिकारी किए नियुक्त

Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Apr 25, 2024

पाली लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह 7 बजे से मतदान होगा। पाली संसदीय क्षेत्र में 23 लाख 43 हजार 232 मतदाता प्रत्याशी चुनकर दिल्ली की संसद में भेजेंगे। लोेकसभा चुनाव को लेकर 2267 मतदान केन्द्र बनाए है। जिन पर 2236 बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त किए है। इस चुनाव में पाली से 13 प्रत्याशी मैदान में है।

चुनाव को लेकर गुरुवार सुबह शहर के बांगड़ कॉलेज परिसर से मतदान दलों को रवाना किया। मतदान दल ईवीएम, वीवीपीेट आदि लेकर बसों से मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए। उससे पहले वहां बनाए अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के पांडालों में मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण दिया। वहां बनाए पोलिंग बूथों पर कई कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया।

गर्मी ने किया बेहाल

मतदान दलों की रवानी से पहले प्रशिक्षण स्थल पर तो कूलर की व्यवस्था की थी, लेकिन उनके लिए बसों में चढ़ने से पहले भोजन करने के लिए बनाए गए शामियाने में कोई कूलर नहीं लगाए। ऐसे में मतदान कर्मियों को गर्मी में वहां बैठकर भोजन करना पड़ा।

कैंटीन पर अभद्र व्यवहार

बांगड़ कॉलेज परिसर में मतदान कर्मियाें के साथ अन्य लोगों भोजन व चाय आदि के लिए कैंटीन लगाई थी। वहां लगे कैंटीनकर्मी भोजन लेने पहुंचने वाले कार्मिकों के साथ अन्य लोगों से अभद्र व्यवहार करते रहे। उनके टोकन लेकर भोजन के पैकेट मांगने पर कैंटीन कर्मियों ने अपशब्दों का उपयोग किया। कई बार कार्मिकों को कूपन वापस करने का कहकर बोला, खड़ा रह नहीं तो कूपर वापस कर चला जा। वे कई पुलिसकर्मियाें से भी उलझे।

इतने है मतदाता व बूथ

8 विधानसभा क्षेत्रों में होगा मतदान

23,43232 मतदाता है लोकसभा क्षेत्र में

12,17, 299 पुरुष मतदाता

11,25,895 महिला मतदाता

38 थर्ड जेंडर वोटर

2267 बूथों पर मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग

64-64 महिला व यूवा बूथ लोकसभा क्षेत्र में

8 दिव्यांग बूथ

लोकसभा वार इतने मतदाता

सोजत: 2 लाख 48 हजार 715

पाली: 2 लाख 80 हजार 597

मारवाड़ जंक्शन: 2 लाख 97 हजार 626

बाली: 3 लाख 36 हजार 343

सुमेरपुर: 3 लाख 13 हजार 125

ओसिया: 2 लाख 67 हजार 972

बिलाड़ा: 2 लाख 92 हजार 307

भोपालगढ़: 3 लाख 6 हजार 547

इतने है मतदान केन्द्र

लोकसभा क्षेत्र में 2267 मतदान केंद्र है। इनमें से 2201 मूल तथा 66 सहायक मतदान केंद्र है। सोजत विधानसभा क्षेत्र में 249 मूल व 3 सहायक मतदान केंद्र, पाली में 251 मूल व 15 सहायक मतदान केंद्र, मारवाड़ जंक्शन में 287 मूल व 11 सहायक मतदान केंद्र, बाली में 304 मूल व 8 सहायक मतदान केंद्र, सुमेरपुर में 294 मूल व 7 सहायक मतदान केंद्र, ओसिया में 248 मूल व 12 सहायक, बिलाड़ा में 282 मूल व 4 सहायक तथा भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 286 मूल व 6 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए है।