राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल सोमवार को शहर में चल रहे महंगाई राहत शिविरों का अवलोकन किया एवं लाभार्थियों से बातचीत की।
बेनीवाल सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर, नगरपरिषद व अन्य स्थानों पर चल रहे महंगाई राहत शिविरों का अवलोकन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए 10 महत्वपूर्ण योजना शुरू की है। जिसका लाभ आमजन को मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक ही छत के नीचे शिविर लगाकर लोगों का पात्र योजनाओं में पंजीयन कर उन्हें मौके पर ही लाभान्वित किया जा रहा है। शिविर स्थल पर भी लाभार्थियों के लिए बैठने के लिए शामियाना, पीने का पानी, पंखे व कूलर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने शिविर के अवलोकन के दौरान उपस्थित लाभार्थियों से संवाद कर यहां की व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की।
लाभार्थियों को सौंपे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड
शिविर परिसर में स्थायी महंगाई राहत शिविर के दौरान बेनीवाल, गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक केवलचंद गुलेच्छा, राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमित्रा जैन, अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रभान सिंह भाटी, उपखण्ड अधिकारी ललित गोयल, नगर परिषद सचिव विनयपाल, कांग्रेस शहर ब्लॉक अध्यक्ष जीवराज बोराणा, मोटूभाई, भंवर राव, मोहन हटेला सहित अन्य अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण तथा बडी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।