6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

VIDEO: बंदोली पर पथराव के बाद माहौल गरमाया, भारी पुलिसबल तैनात

पाली जिले के सोजत सिटी में शनिवार शाम को निकल रही दुल्हा-दुल्हन की बंदोली पर सिंघवियों का बास सरहद में कुछ युवकों ने पथराव कर दिया

Google source verification

पाली

image

Chenraj Bhati

Apr 29, 2023

पाली जिले के सोजत सिटी में शनिवार शाम को निकल रही दुल्हा-दुल्हन की बंदोली पर सिंघवियों का बास सरहद में कुछ युवकों ने पथराव कर दिया, इससे माहौल गरमा गया। विभिन्न संगठनों के लोग वहां पहुंच गए और पथराव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। मौके पर एहतियातन भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। हालात काबू में है।

माली समाज का है सामूहिक विवाह, निकल रही थी बंदोली
जानकारी अनुसार सोजत सिटी में दो मई को माली समाज के 52 जोड़े रामप्याऊ पर आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में परिणय सूत्र में बंधेंगे। इसको लेकर शनिवार शाम को दुल्हा दूल्हन की बंदोली निकल रही थी। सिंघवियों के बास सरहद में छतों पर खड़े समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने पथरावत कर दिया। इससे बंदोली निकालने वाला पक्ष आक्रोशित हो गया। माहौल गरमा गया।

सूचना पर उपजिला कलक्टर गोपाल जांगिड़, पुलिस उपअधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा, थानाप्रभारी सहदेव चौधरी मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे। मौके पर विभिन्न संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता भी पहुंच गए। अधिकारियों ने समझाइश की। सोजत अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने से आरएसी सहित मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। पुलिस सुरक्षा में बंदोली निकाली गई। सोजत सिटी कस्बे के ढ़ाल की गली, सिंघवियों का बास, जुम्मा मस्जिद, जैतारणिया गेट, मैन बाजार, चारभुजानाथ मंदिर सहित विभिन्न मोहल्लों में रात्रि गश्त लगाई गई है।