पाली/सेवाड़ी। पाली जिले के बाली थाना क्षेत्र के पीपला गांव के निकट 9वीं कक्षा के आदिवासी छात्र की आपसी कहासुनी के बाद हत्या के मामले में गुरुवार को परिजनों व पुलिस में सहमति बन गई। हत्या का मामला दर्ज करने व मामले की निष्पक्ष के आश्वासन के बाद शव उठा लिया गया। पुलिस की मौजूदगी में गमगीन माहौल में पीपला गांव में छात्र के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पीपला गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीपला गांव निवासी दियालाराम पुत्र उमाजी गरासिया का पन्द्रह वर्षीय पुत्र करण गरासिया, जो सेवाड़ी के समाज कल्याण छात्रावास में 9वीं कक्षा में पढ़ता था। उसकी हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद भड़के लोगों ने आरोपियों के घर आग लगा दी थी और तोड़फोड़ की थी। गुरुवार को सेवाड़ी अस्पताल के बाहर परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पुलिस की समझाइश के बाद परिजन शांत हुए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीन नाबालिग को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया।