पन्ना. जिला मुख्यालय के समीपी ग्राम लक्ष्मीपुर में छत्रसाल कॉलेज के एनएसएस की चारों इकाईयों का इकाई स्तरीय साप्ताहिक शिविर चल रहा है। शिविर में प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन हो रहा है। जिसमें एनएसएस के स्वयं सेवी छात्र-छात्राएं धार्मिक गीतों, भजनों, लोग गीत, लोक नृत्य अािद की रंगारंग प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं।
शिविर में पांचवें दिन आयोजित भजन संध्या में एनएसएस महिला विंग की छात्राओं प्रभा अहिरवार, उमा अहिरवार, रोशनी अहिरवार एवं मुकेश अनुरागी और उनकी टीम ने गीत गोरी घुंघटा न डाल, गोरी घुंघटा न डाल , हम तो चुनरिया से चिन्ह गए बुंदेलखंडी लोक गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया । वहीं छात्रों की टीम के जय हिंद सिंह, मुकेश अनुरागी, देवेश मिश्रा, दुर्गेश जाटव, अजय, सूर्या , अरविंद और बबलू आदि ने गीत सजा दो घर को दुल्हन सा मेरे सरकार आए हैं गीत के बोल पर प्रस्तुति देकर बौद्धिक चर्चा सत्र में आए हुए मेहमानों का मनोरंजन किया।