17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पन्ना

दो दिनों में आकाशीय बिजली से दो लोगों की मौत

मंगलवार की दोपहर बृजपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर स्थित गिरवा हार में आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत ,दूसरा गंभीरएक दिन पूर्व अजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बिलाही गांव में आकाशीय बिजली से हुई थी एक युवक की मौत

Google source verification

पन्ना. जिले में अब मौसम की बारिश लागतार जारी है। एकदिन पूर्व ही अजयगढ़ क्षेत्र के बिलाही गांव के गिरवा हार में अकाशीय बिजली गिरने से २७ वर्षीय युवक बबलू यादव की मौत हो गई थी। इसके दूसरे ही दिन बृजपुर थाना क्षेत्र की पहाड़ीखेड़ा चौकी के हीरापुर में दो मजदूर आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इनमें से एक की मौके पर मौत हो गई है, जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


जानकारी के अनुसार ग्राम हीरापुर निवासी अयोध्या वर्मा ( 52) निवासी हीरापुर और भूरा प्रसाद वर्मा (55) गेरुआ हार स्थित अपने खेतों पर काम कर रहे थे । इसी दौरान दोपहर करीब दो बजे बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दोनों किसान इसकी चपेट में आ गए। घटना में अयोध्या वर्मा ( 52) निवासी हीरापुर की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि भूरा प्रसाद वर्मा (55) गंभीर रूप से घायल हो गया था। लोगों ने घटना की जानकारी डायल १०० को दी। डायल १०० के पायलट सचिन कुमार कुशवाहा एवं आरक्षक विनय कुमार मौके पर पहुंचे और मृतक एवं घायल भूरा प्रसाद वर्मा को आनन.फानन में पन्ना जिला चिकित्सालय के लिए लेकर पहुंचे । जहां पर अयोध्या प्रसाद को मृतक घोषित कर दिया गया एवं भूरा प्रसाद वर्मा को इलाज के लिए तत्काल में भर्ती कराया गया।


पन्ना-बृजपुर रोड पर चलना मुश्किल
निर्माणाधीन पन्ना बृजपुर रोड को दो दिनों की बारिश ने बड़ा नुकसान पहुंचाया। बारिश के कारण पूरे निर्माणाधीन मार्ग में कीचड़ और फिसलन रही। सोमवार की बारिश में इटवा के पास जाम लग गया था। यहां मंगलवार को हुई बारिश से लोगों के घरों में पानी घुस गया। जिससे लोगों को बड़ा नुकसान हुआ। इसके अलावा करीब आधा सैकड़ा मोटर साइकिलें फिसलीं। मंगलवार को फिर हुई बारिश से रोड की स्थिति और खराब हो गई। बताया गया कि पन्ना से बृजपुर तक पहुंचने में वाहनों तक तीन घंटे तक का समय लग रहा है।