17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पन्ना

बारिश-ओला के बाद अब खेतों-खलिहानों में पहुंच रहे, मंत्री, अधिकारी और नेता

मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने बृजपुर, पहाड़ीखेड़ा, अजयगढ़ व धरपुर क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों का किया दौराअधिकारी और नेता भी पहुंच रहे किसानों के खेतों में

Google source verification

पन्ना. चार दिनों तक जिले में लगातार ओला और बारिश दौर चला। बुधवार से ओला बारिश का दौर थमने के बाद अब मंत्री सहित जिले के अधिकारी और नेता खेतों और खलिहानों में पहुंचकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाए जाने की बात कर हरे हैं। बुधवार को मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने आधा दर्जन से भी अधिक गांवों का दौरान किया। वहीं शाहनगर एसडीएम व एसडीएम पवई ने भी कई गांवों में दौरा कर नुकसान का जायजा लिया। कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों ने नेता भी किसानों के पास पहुंचकर यह जताने का प्रयास कर रहे हैं प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में वे किसानों के साथ खड़े हैं।


मंत्री पहुुंचे आधा दर्जन गांवों में
अजयगढ़ . खनिज साधन एवं श्रम मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने पन्ना जिले में विगत दिवस हुई असमय वर्षा और ओलावृष्टि के कारण पन्ना जनपद अंतर्गत ग्राम बडग़ड़ी, दमचुआ, ब्रजपुर, लुहरहाई, नरदहा, मकरी, सिंहपुर और धर्मपुर में क्षतिग्रस्त फसलों का खेतों में जाकर जायजा लिया। धर्मपुर पहुंचने में उन्हें अंधेरा हो गया था। खनिज मंत्री सिंह ने असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित किसानों की फसलों का सर्वे पूरी प्रामाणिकता से करें। उन्होंने कहा, राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में किसानों के साथ है। इसलिए चिंता ना करें। क्षतिग्रस्त फसलों के नुकसान का पूरा मुआवजा मिलेगा।
शाम सात बजे पहुंचे धरमपुर
केबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ग्राम सिंहपुर से किसानों से मिले और रात होने के बाद भी करीब 7 बजे किसानों के साथ खेतो में पहुंचे । उनकी फसल देखी। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा। शीघ्र सर्वे दल खेतो खेतों में पहुंचकर हुए किसानों के नुकसान का आंकलन करेगा। जिसमे फसल मकान , पशुधन जिसकी भी क्षति हुई हो उसे सर्वे दल को दिखवाये व शासन की मंशा है कि किसानों की हुई क्षतिपूर्ति की भरपाई की जा सके। हरदी ,धरमपुर, मकरी क्षेत्र के लिए लगभग साढ़ सात बजे करीब सिंहपुर से रवाना हो गए ।