पन्ना. जिला मुख्यालय के साथ ही ब्लॉक मुख्यालयों में भी समर कैंप का आयोजन हो रहा है। मुख्यालय में छत्रसाल स्टेडियम और जुगलकिशोर मैदान सहित नोडल स्कूलों में भी आयोजन चल रहा है। पवई के नगर के सीएम राइस विद्यालय में समर कैंप का आयोजन1 मई चल रहा है । जिसमें प्रत्येक दिन सुबह प्रार्थना सभा, योगा कला ,गायन ,वादन, नृत्य ,व्यायाम एवं खेल गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। वालीबाल , खो खो, कबड्डी , दौड़ ,रस्सी कूद खेलों की गतिविधियों आयोजित हो रही हैं। जिनमें छात्र-छात्राएं उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं।
इससे बच्चों में मानसिक ,बौद्धिक एवं शारीरिक विकास संतुलित होगा। बच्चे ग्रीष्मकालीन अवकाश का सदुपयोग कर खेलों की बारीकिया सीख रहे हैं। खेल प्रशिक्षकों ने बताया, बच्चों को प्रतिभावान बनाने के लिए इस समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है । खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 1 से 30 मई तक जिला एवं ब्ल्ॉाक मुख्यालय स्तर पर 30 दिनी ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के इच्छुक 9 से 18 वर्ष आयु के खिलाड़ीी आगामी 10 मई तक भी पंजीयन करा सकेंगे।
प्रतिदिन सुबह 6 से 8 बजे तक जिला और ब्लाक मुख्यालय पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिला स्तर पर हॉकी, एथलेटिक्स, मलखम्ब और मार्शल आर्ट महिला आत्मरक्षा के लिए का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार पवई ब्लॉक में वॉलीबाल एवं खो-खो, गुनौर में कबड्डी एवं खो-खो, शाहनगर में बास्केटबॉल एवं कबड्डी, पन्ना में वॉलीबाल एवं खो-खो और अजयगढ़ विकासखण्ड में वॉलीबाल और फुटबाल का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। पंजीयन नि:शुल्क है।