पन्ना. चैत्र नवरात्र पर्व को लेकर बुधवार की शाम को नगर के भगवान श्रीराम जानकी मंदिर में बैठक का आयोजन कर रूपरेखा तय की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 30 मार्च को नवमी पर को दोपहर में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। दोपहर में श्रीराम की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसको लेकर दो बैठकें भी पूर्व में आयोजित हो चुकी हैं। बैठक में तय किया गया कि दोपहर में भगवान की रथ यात्रा शुरू हो जाएगी। यह अपने परंपरागत मार्ग अजयगढ़ चौक से बड़ा बाजार, गोविंदजी मंदिर चौक, बलदेवजी मंदिर चौक, गणेश मार्केट से गांधी चौक होते हुए वापस मंदिर परिसर में देर शाम संपन्न होगी। इससे पहले नवरात्र के पहले दिन से मंदिर परिसर में ही श्रीराम दरबार की प्रतिमा स्थापित हो जाएगी। नवरात्र पर हर घर भगवान फहराने की अपील गइ गई है। २२ मार्च प्रतिपदा से प्रतिदिन सुबह प्रभातफेरी निकाली जाएगी। इस अवसर पर जहां प्रतिदिन विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।