नई दिल्ली। विवादास्पद बयानों के लिए चर्चित केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर विवादित बयान दिया है। चौबे ने कहा कि राहुल ‘सिजोफ्रेनिया (एक प्रकार का पागलपन)’ से ग्रसित हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाना चाहिए। अश्विनी ने कहा कि राहुल नोटबंदी पर जिस तरह बोल रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि वह अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं।