करनाल। हरियाणा और महाराष्ट्र में आज वोटिंग का दिन है। मतदान से पहले नेताओं ने जनता को लुभाने का हर संभव प्रयास किया। चुनावी सभाओं से लेकर अपनी पार्टी के संकल्प पत्र से जनता का विश्वास जीतने की कोशिश हर नेता ने की है। इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वोटिंग डे वाले दिन भी जनता को प्रभावित करने की कोशिश की। दरअसल, खट्टर वोट डालने के लिए साइकिल के जरिए पोलिंग बूथ तक पहुंचे।
ट्रेन से करनाल पहुंचे खट्टर
पहले तो खट्टर ने करनाल तक का सफर ट्रेन से पूरा किया और उसके बाद उन्होंने साइकिल के जरिए पोलिंग बूथ तक का सफर तय किया। इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर कहा, ‘पहले मतदान तब जलपान’, मैं अपना वोट डालने जा रहा हूं, प्रदेश के सभी नागरिकों से विनम्र अनुरोध करता हूं कि आप भी अपने मतदान केंद्र पर जाकर मताधिकार का प्रयोग जरूर करें, मजबूत सरकार बनाने के लिए आपका एक-एक वोट निर्णायक है।”