नई दिल्ली: CBI चीफ आलोक वर्मा को हटाए जाने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन ने कहा कि मोदी सरकार अपने हिसाब से फैसला कर रही है। आलोक वर्मा को हटाए जाने पर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर हमला बोला । क्या पीएमओ के इशारे पर ये काम हो रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि सेलेक्ट कमेटी ने इस मामले में न्याय नहीं किया। आनंद शर्मा ने कहा कि अगर सीवीसी रिपोर्ट में कोई वजन होता तो कोर्ट कार्रवाई करती । लेकिन रिपोर्ट में कुछ भी नहीं मिला। आखिर पीएम को किस बात की घबराहट है। कुछ चीज़ों पर पीएम मोदी पर्दा डालना चाहते हैं इसलिए ये फैसला लिया गया है। कुछ लोगों को बचाने की कोशिश में है सरकार । सरकार आलोक वर्मा के 77 दिन वापस करे।