8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीति

मुआवजा देने की मांग को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज

पूर्व मंत्री शंकर पाटिल मुनेनकोप्प ने कहा कि नवलगुंद विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश से किसान परेशान हैं। लोगों की जान जाने और मकान गिरने के बावजूद सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने के चलते गुरुवार (24) को नवलगुंद शहर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Google source verification

हुब्बल्ली. पूर्व मंत्री शंकर पाटिल मुनेनकोप्प ने कहा कि नवलगुंद विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश से किसान परेशान हैं। लोगों की जान जाने और मकान गिरने के बावजूद सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने के चलते गुरुवार (24) को नवलगुंद शहर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

नवलगुंद तालुक के तिर्लापुर, हनसी, शिरकोल, मोरब समेत कई गांवों के दौरे के दौरान कई किसानों ने पूर्व मंत्री को समस्या के बारे में बताया।
मुनेनकोप्प ने अफसोस जताते हुए कहा कि मक्का, कपास, प्याज, मिर्च, चना, मूंगफली और अमरूद की फसल को नुकसान हुआ है। किसान परेशान हैं, परन्तु अब तक किसी अधिकारी ने पलटकर भी नहीं देखा।

उन्होंने कहा कि हनसी गांव में बारिश के कारण घर गिरने से मंगला पाटिल की मौत हो गई है। घर में उनका अंतिम संस्कार के कार्यों को करने लिए जगह नहीं है। मृतक के परिवार को तत्काल 25 लाख रुपए का मुआवजा देना चाहिए। बर्बाद हुई फसलों का बीमा और मुआवजा  का तत्काल देना चाहिए।

मुनेनकोप्प ने कहा कि राज्य में भाजपा के कार्यकाल में एबीसी मॉडल में अपना घर खोने वालों को पैसा दिया गया था। अब इसी पैटर्न पर 10 लाख, 5 लाख और 3 लाख रुपए मुआवजादेना चाहिए। प्रति हेक्टेयर जमीन के लिए 40 हजार रुपए मुआवजा देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक तंत्र की कार्रवाई की निंदा कर गुरुवार को नवलगुंद शहर में विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया है। किसानों को मुआवजा देने तक प्रदर्शन जारी रहेगा।