नई दिल्ली। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने मीडिया को बताया है कि वह ठीक हैं। उनका स्वास्थ्य स्थिर है और चिंता करने की कोई बात नहीं है। आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सोमवार दोपहर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में नियमित परीक्षण के लिए भर्ती कराया गया था। एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया की देखरेख में यहां उनका इलाज किया जा रहा है। एम्स में भर्ती होने के बाद पांच घंटे तक कोई नेता उनसे मिलने नहीं पहुंचा, लेकिन शाम 6 बजे राहुल गांधी के पहुंचने के बाद वाजपेयी को देखने के लिए एम्स में तमाम नेता आने लगे।