नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव यादव के बेटे तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की बुधवार को पटना के होटल मौर्य में मिलेंगे। इस बारे में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह पहली बार है कि लालू की अनुपस्थिति में उनके परिवार में कोई समारोह हो रहा है। लेकिन उन्हें इस बात की पूरी उम्मीद है कि तेज प्रताप की शादी में लालू यादव शामिल होंगे। इस समारोह में परिवार के सभी सदस्यों के साथ संगे संबंधी भी शामिल होंगे। आपको बता दें कि इससे पहले खबर मिली थी कि लालू यादव तेजप्रताप की शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे।