80 साल के खरगे के साथ धूप में श्रंखला बनाकर खड़े हुए विपक्षी सांसद
शादाब अहमदनई दिल्ली। संसद में सरकार व विपक्ष के बीच पिछले चार दिन से तकरार चल रही है। कांïग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 80 साल की उम्र के बावजूद अडानी मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर सरकार से संघर्ष करने में पीछे नहीं दिख रहे हैं। खरगे सुबह से लेकर दोपहर तक संसद के भीतर से बाहर सडक़ पर विपक्षी दलों के सांसदों की अगुवाई करते दिख रहे हैं। गुरुवार को सदन की कार्यवाही ठप होने के बाद खरगे की अगुवाई में विपक्ष के सांसदों ने मानव श्रंखला बनाकर विरोध जताया। इससे पहले खरगे व अन्य विपक्षी सांसदों ने बुधवार को संसद से ईडी कार्यालय तक मार्च करने की कोशिश की थी। वहीं खरगे सुबह संसद में विपक्षी दलों के सांसदों के साथ बैठक कर सरकार को घेरने की रणनीति भी बना रहे हैं।