नई दिल्ली। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) की स्वायक्ता को खत्म कर, उसे अपने हाथों की कठपुतली बना दिया है। उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर आरोप लगाया कि दोनों ने राजनीतिक लाभ के लिए सीबीआइ का दुरुपयोग किया है। बता दें कि सीबीआइ ने सोमवार को डीएसपी देवेंद्र कुमार को स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ रिश्वत लेने से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था।