सप्ताह भर पहले हुआ था साली के पति से विवाद
शंकर का विवाद करीब 1 सप्ताह पूर्व अपने साली के पति से हुआ था। शंकर के साढू भाई ने इस दौरान जान से मारने की धमकी भी दी थी। बताया जा रहा है कि साडू भाई की शराब पीने की आदत के चलते उसकी बेटी को कालीबाई अपने साथ घर ले आई थी। जिससे साडू भाई नाराज था। पिपलोद पुलिस ने बयानों के आधार पर मृतक दंपती के करीबी को संदिग्ध मानते हुए फिलहाल हिरासत में लिया है।