19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीति

खेत में खाट पर सो रहे दंपती की हत्या, रिश्तेदार पर संदेह

खंडवा. पिपलोद थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार सुबह खेत में सो रहे बुजुर्ग दंपती के शव मिलने से सनसनी फैल गई। अज्ञात बदमाश ने बुजुर्ग दंपती की गला रेत कर हत्या कर दी थी। बुधवार सुबह जब पुत्र जगाने पहुंचा तो मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हत्यारे के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस का संदेह करीबी रिश्तेदारों पर है। इसमें से एक को हिरासत में लिया गया है। पिपलोद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम साली ढाना में रहने वाले शंकर लाल पिता सुखलाल (55) और उनकी पत्नी कालीबाई (

Google source verification

खंडवा

image

Vijay Sandle

Jun 15, 2023

सप्ताह भर पहले हुआ था साली के पति से विवाद
शंकर का विवाद करीब 1 सप्ताह पूर्व अपने साली के पति से हुआ था। शंकर के साढू भाई ने इस दौरान जान से मारने की धमकी भी दी थी। बताया जा रहा है कि साडू भाई की शराब पीने की आदत के चलते उसकी बेटी को कालीबाई अपने साथ घर ले आई थी। जिससे साडू भाई नाराज था। पिपलोद पुलिस ने बयानों के आधार पर मृतक दंपती के करीबी को संदिग्ध मानते हुए फिलहाल हिरासत में लिया है।