नई दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड के उपाध्यक्ष प्रशान्त किशोर ने एक बार फिर कहा कि उनकी पार्टी नागरकिता कानून और एनआरसी पर केंद्र सरकार का समर्थन नहीं करेगी। प्रशान्त किशोर ने कहा कि मैं स्पष्ट कर दूं कि जदयू सरकार के फैसले पर साथ नहीं है। बता दें कि नागरिकता कानून पर जनता दल यू ने राज्यसभा और लोकसभा में समर्थन में वोट किया था। लेकिन पार्टी के उपाध्यक्ष प्रशान्त किशोर ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी इस मुद्दे समर्थन नहीं करेगी।