कोच्चि: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावों से पहले बड़ा दांव खेला ।उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले न्यूनतम आय की गारंटी की बात कही है। राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस सत्ता में आई तो सभी गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी का अधिकार प्रदान करेंगी। इस दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर उद्योगपतियों के हितैषी और किसान-गरीब विरोधी होने के भी आरोप लगाए।