नई दिल्ली। तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने रविवार को ऐलान किया कि वह अपनी राजनीतिक पार्टी का गठन करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। यही नहीं अभिनेता ने कहा कि उनकी पार्टी स्थानीय निकाय चुनाव में नहीं लड़ेगी। उधर, तमिल अभिनेता के राजनीति में प्रवेश को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है। इसी क्रम में बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने रजनीकांत की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि रजनीकांत ने राजनीति में ज्वाइन करने का ऐलान तो कर दिया, लेकिन उनके पास नई पार्टी का गठन करने को लेकर ना कोई डाक्यूमेंट हैं ना ही कोई केस स्टडी। बीजेपी नेता ने तीखी टिप्पणी करते हुए का कि रजनीकांत अनपढ़ हैं और ऐसा वह केवल सुर्खियां बटोरने के लिए कर रहा है। लेकिन वहां की जनता पढ़ी लिखी है और उसके बरगलाने में नहीं आएगी।