7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीति

पुलिस को स्पष्ट करना चाहिए कि सच्चाई क्या है

सांसद एवं पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर एसपी ने जो बयान दिया था, उसे उन्होंने खुद ही वापस ले लिया है। पुलिस अधीक्षक को स्पष्ट करना चाहिए कि सच्चाई क्या है।

Google source verification

बोम्मई ने कहा

हुब्बल्ली. सांसद एवं पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर एसपी ने जो बयान दिया था, उसे उन्होंने खुद ही वापस ले लिया है। पुलिस अधीक्षक को स्पष्ट करना चाहिए कि सच्चाई क्या है।

शहर में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बोम्मई ने कहा कि इसे चुनाव आयोग के संज्ञान में लाया जाएगा। हमने कांग्रेस उम्मीदवार के बारे में कुछ नहीं कहा था। अज्जमपीर कादरी और पुलिस अधिकारी ने कहा है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कार्यकर्ताओं और जनता से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हम शिग्गांव निर्वाचन क्षेत्र में बड़ी जीत हासिल करेंगे।

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी के खिलाफ राज्यपाल से की गई शिकायत पर बोम्मई ने कहा कि जोशी पहले ही सफाई दे चुके हैं। इसमें कोई दुर्भावना नहीं है।