सतना. नगर पालिका मैहर के अतिक्रमण दस्ते को कटनी तिराहे से अशोक स्तंभ हटाना महंगा पड़ गया है। गया है। सोमवार को इसके विरोध में सर्व समाज सड़क में उतर आया। लोगों ने कटनी तिराहे पर प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन से हटाए गए अशोक स्तंभ को फिर से उसी स्थान में स्थापित करने मांग की।
सर्व दलीय समाज ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए अशोक स्तंभ हटाने का विरोध किया। समाज ने लोगों ने कहा कि तत्कालीन अध्यक्ष ललिता चौरसिया द्वारा लगवाए गए अशोक स्तंभ का लोकार्पण प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला द्वारा किया गया था। जिसे वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष गीता सोनी द्वारा हटवाकर वहां सोनी समाज के महाराज अजमीढ़ की प्रतिमा लगवाई जा रही है,जो ठीक नहीं हैं।
अधिकारियों ने खड़े किए हाथ
अशोक स्तंभ हटाए जाने को लेकर विवाद खड़ा हुआ तो अधिकारियों ने हाथ खड़े कर दिए सीएमओ नगर पालिका मैहर ने कहा कि मेरे द्वारा कोई आदेश नहीं दिया गया है। वहीं एसडीएम मैहर ने कहा कि यह प्रकरण मेरे जानकारी में नहीं है।