16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

मानसून में रोपने के लिए वितरित किए जाएंगे 6 लाख 50 हजार पौधे

ऊंचाई वाले पौधों को प्राथमिकता

Google source verification

प्रतापगढ़. जिले में मानसून आगमन के साथ ही जिले में वन क्षेत्र से बाहर पौधरोपण के लिए तैयारियां की गई है। इसके तहत वन विभाग ने राज्य वन नीति-2023 के तहत फ्लेगशिप योजना राजस्थान में वन क्षेत्रों के बाहर वृक्षारोपण योजना एक जुलाई से शुरू की जाएगी। इसके तहत वन नर्सरियों में पौधों का वितरण किया जाएगा। इसके अन्तर्गत प्रतापगढ़ जिले की सभी 6 रेंज प्रतापगढ़, देवगढ़, धरियावद, लसाडिया, छोटीसादडी, पीपलखूंट की 19 नर्सरियों में 6 लाख 50 हजार पौधे तैयार किए गए हैं। इनमें अधिक ऊंचाई के पौधों को प्राथमिकता दी गई है। जिसमें 6 माह के 2.50 लाख एवं 12 माह के 4 लाख पौधे तैयार किए गए है।
इन प्रजातियों के पौधे
जिले की नर्सरियों में विभिन्न प्रजातियों के पौधे उपलब्ध है। जिसमें आम, नीम, बांस, बैर, बहेड़ा, आंवला, रायण, करंज, मौलश्री, गुलमोहर, सहजन, अर्जुन, अशोक, चुरेल, जंगल जलेबी, सागवान, कचनार व अन्य छायादार फलदार, फूलदार सहित कई प्रजातियों के पौधे उपलब्ध हैं।
पर्यावरण संरक्षण में सहयोग की अपील
जिला कलक्टर एवं उप वन सरंक्षक ने आमजन से पौधरोपण की अपील की है। उन्होंने आमजन, कृषकों, पर्यावरण प्रेमियों, राजकीय एवं निजी संस्थानों, व्यवसायिक संस्थानों, औद्योगिक इकाइयों एवं राजकीय विभागों से अपील की है । जिसमें कहा है कि इस वर्षा ऋतु में अपने नजदीक स्थित नर्सरी में जाकर निर्धारित दरों पर पौधे प्राप्त कर पौधरापेण करें। पर्यावरण संरक्षण में अपना अमूल्य योगदान व सहयोग करें। जिले में विभागों को दिए लक्ष्य
योजना के तहत जिले में पंचायत समिति और नगरीय निकायों को लक्ष्य दिए गए है। अरनोद, छोटीसादड़ी, दलोट, धमोत्तर, धरियावद, पीपलखूंट, प्रतापगढ़, सुहागपुरा में तीन लाख एवं राजकीय संस्थानों में 95 हजार पौधारोपण का लक्ष्य आवंटित किया गया है। इसी प्रकार नगर निकायों के अन्तर्गत नगर परिषद प्रतापगढ़ को 30 हजार, नगरपालिका धरियावद को 12 हजार तथा नगरपालिका छोटीसादड़ी के लिए 8 हजार सहित नगरीय क्षेत्र में कुल 50 हजार पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।।
यह है पौधों की दर
पंचायत समितियां, नगर परिषद व नगर पालिकाओं तथा राजकीय संस्थानों को पौधरोपण स्थल के नजदीक स्थित वन विभाग की नर्सरियों से पौधे राज्य सरकार द्वारा 6 माह का पौधा 9 रुपए प्रति पौधा एवं 12 माह का पौधा 15 रुपए प्रति पौधों की दर से निर्धारित शुल्क का भुगतान कर प्राप्त कर सकेंगे। जबकि 2 लाख 6 हजार पौधे व्यक्तिगत लाभार्थियों को दिए जाएंगे।
19 नर्सरियों में पौधे तैयार
वन विभाग की ओर से जिले के 19 नर्सरियों में पौधे तैयार किए गए है। इनमें वितरण के लिए साढ़े 6 हजार पौधे उपलब्ध है। इनमें ऊंचाई के चार लाख पौधे और कम ऊंचाई के ढाई लाख पौधे तैयार किए गए है। जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव के निर्देश पर सरकारी विभागों, संस्थाओं और आमजन को एक जुलाई से पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। जो निर्धारित दर पर ही मिलेंगे।
हरिकिशन सारस्वत, उप वन संरक्षक, प्रतापगढ़