प्रतापगढ़. एक तरफ जहां वित्तीय वर्ष 2022-23 समाप्त होने में मात्र तीन दिन ही शेष रह गए है। वहीं विद्युत वितरण निगम की ओर से शत-प्रतिशत वसूली के लिए गठित टीमें अभियान में लगी हुई है। कम समय के चलते अब अभियंताओं के पसीने छूट रहे है। वहीं दूसरी ओर निगम के अधिकारियों ने इस वर्ष शत-प्रतिशत वसूली नहीं होने पर निगम की ओर से कार्रवाई किए जाने की भी चेतावनी दी गई है।
गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष पूरा होने में तीन दिन ही शेष रह गए है। वहीं जिले में पांच उपखंड कार्यालयों में लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं हो पा रही है। इसे देखते हुए वसूली को लेकर कर्मचारियों को सख्त हिदायतें दी गई है। लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं होने पर निगम की ओर से कर्मचारियों और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर सभी को लक्ष्य भी दिए गए है। ऐसे में जिले में अभी सभी अधिकारी और फीडर इंजार्च भी वसूली में लगे हुए है।
जिले में यह है बकाया की स्थिति
खंड तीन दिन के लक्ष्य
प्रतापगढ़(ग्रामीण) 71.66
छोटीसादड़ी(ग्रामीण)33.99
धरियावद 46.48
कुल 152.13
(बकाया की राशि लाखों में)
सरकारी विभागों के भी बकाया
जिले में विद्युत निगम के सरकारी विभागों के भी बिजली बिल बकाया है। ऐसे में निगम को वसूली में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। एसई आईआर मीणा ने बताया कि एक तरफ तो वसूली के लिए निगम अधिकारियों की ओर से रोजाना निर्देश जारी किए जाते है। दूसरी ओर सरकारी विभागों से बकाया वसूली समय पर नहीं हो पाती है। ऐसे में सरकारी विभागों में टीमें भेजी जा रही है। जहां बकाया वसूली जमा कराने के लिए कहा जाता है। लेकिन कई सरकारी विभाग बकाया जमा नहीं कराते है। इससे वसूली शत-प्रतिशत होने में काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने सभी अधिकारियों से समय पर बकाया राशि जमा कराने के लिए अपील है।
पूरी वसूली नहीं होने पर करेंगे कार्रवाई
विद्युत निगम की ओर से जिले में बकाया को लेकर वसूली की टीमें बनाई है। इसके साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों को भी लक्ष्य दिए गए है। ऐसे में रोजाना ही मॉनिटङ्क्षरग की जा रही है। लक्ष्य के मुताबिक वसूली नहीं करने पर निगम की ओर से कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में सभी को निर्देश भी दिए गए है। जिन उपखंडों की ओर से शत-प्रतिशत वसूली नहीं होगी, उन पर इस बार निगम की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम पहले से ही सभी अभियंताओं को निर्देश दे रहे है कि समय पर वसूली शुरू करें। लेकिन कई ने इस बात को ध्यान में नहीं रखा है। जिससे यह परेशानी आ रही है।
आई आर मीणा, अधीक्षण अभियंता, अविविनिलि, प्रतापगढ़