प्रतापगढ़. राजस्थान सरकार के स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र के तत्वावधान में दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार से स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऑडिटोरियम में शुरू हुआ।
उद्घाटन सत्र का आयोजन सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में किया गया। अध्यक्षता राज्य मंत्री दर्जा स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र मुमताज मसीह द्वारा की गई। कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र, संवाद कार्यक्रम की रूपरेखा, वीएसडीसी के माध्यम से राज्य की उन्नति में व सहयोग का प्रस्तुतीकरण स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। संवाद कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि पीडि़त मानव की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। एनजीओ समाज का दर्पण सामने रखते है। उन्होंने यह भी कहा कि एनजीओ सरकार के जनकल्याण के सपने को साकार करने की महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकते है। उन्होंने राज्यभर मे महंगाई राहत कैंप के आयोजन के बारे में बताते हुए कहा कि राज्य सरकार हर पात्र को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहती है। मुमताज मसीह ने कहा कि राज्य सरकार ने हर योजना व कार्य में गरीब के कल्याण को ध्यान में रखा है और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हर जगह राजस्थान का डंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि महंगाई की मार से बचाने के लिए सरकार राज्यभर में महंगाई राहत कैंप का आयोजन कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अब राशि 25 लाख कर दी है। जिससे परिवारों को जरुरत के समय राहत मिलेगी। विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस कड़ी में सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. टीआर आमेटा द्वारा विभागीय योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया। इसके साथ ही पुलिस, प्रशासन और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी विभागीय जानकारियां दी। कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा, स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र के विशेष सलाहकार संजय गौड़, स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र जयपुर के स्टेट कॉर्डिनेटर अजय गौड़, पीसीसी सदस्य पंकज दाधीच, पंकज शर्मा, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जगदीश शर्मा, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. टीआर आमेटा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रहलाद पारीख आदि उपस्थित रहे।