30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

सालमगढ़. पीएचसी में निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के दिए निर्देश

Google source verification


सालमगढ़. यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर घटिया निर्माण को लेकर शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्य रुकवाया दिया। सूचना पर पहुंचेे उपखंड अधिकारी ने निरीक्षण किया। इसके साथ ही ठेकेदार को गुणवत्ता में सुधार और मापदंड के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निर्माण कार्य घटिया होने पर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया। सूचना मिलते ही अरनोद उपखंड अधिकारी अभिमन्युङ्क्षसह कुंतल मौके पर पहुंचे। वहीं ग्रामीणों से जानकारी ली। जिस पर पूर्व सरपंच बद्रीलाल मीणा ने बताया कि हाल ही में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सालमगढ़ के परिसर में डिलीवरी रूम, लेबर रूम व वार्ड रूम का निर्माण कार्य चल रहा है। आरोप लगाया कि निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्वक नहीं होकर घटिया किया जा रहा है। साथ ही बिना पिलर के ही यहां पर दीवारों का निर्माण किया जा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों ने काम को रुकवाया। इस पर उपखंड अधिकारी कुंतल ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही निर्माण कार्य में कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए। इसके साथ ही गुणवत्तापूर्वक काम करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य केन्द्र में किया निरीक्षण
यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में निरीक्षण किया। यहां जांच, भर्ती, दवाओं की स्थिति को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।