26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

No video available

केटरिंग के गोदाम में घुसकर हमले के सात आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़. शहर के नीमच रोड स्थित एक केटरिंग के गोदाम में घुसकर ६ जून को स्टाफ के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी दीपक बंजारा ने बताया कि सात जून को किशन पुत्र कचरू मीणा निवासी पिपलिया आबाद थाना सुहागपुरा ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें […]

Google source verification

प्रतापगढ़. शहर के नीमच रोड स्थित एक केटरिंग के गोदाम में घुसकर ६ जून को स्टाफ के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी दीपक बंजारा ने बताया कि सात जून को किशन पुत्र कचरू मीणा निवासी पिपलिया आबाद थाना सुहागपुरा ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि ६ जून रात को वह चन्द्रप्रभु मांगलिक भवन इन्द्रा कॉलोनी से नीमच रोड स्थित केटरिंग गोदाम पर जा रहा था। उसी दौरान नीमच रोड पर दो युवक ने शराब पीकर रोका व मारपीट की। इसके बाद वह गोदाम पर पहुंचा। जहां रात 12 बजे 8-10 युवक गादाम पर आए। इसके बाद अन्य कर्मचारियों के साथ भी मारपीट करने लगे। मारपीट से लक्ष्मण पुत्र कानजी के सिर में भी गहरी चोंटे आई व गार्ड बसन्तीलाल शर्मा के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। मामले को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने मुखबीर व घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मारपीट की वारदात करने वालों की पहचान की गई। जिस पर पुलिस टीम ने सात लोगों को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की। जिसमें सभी ने केटरिंग गोदाम में घुसकर किशन व अन्य स्टाफ के साथ मारपीट करना स्वीकार किया। जिस पर विकास पुत्र नारायण मीणा निवासी बसाड, अभिषेक पुत्र अशोक गिरी गोस्वामी निवासी सेमली थाना हथुनिया, योगेश पुत्र समरथ रैदास निवासी सेमली, संतोष पुत्र तुलसीराम मीणा निवासी मालीखेडा थाना, पिन्टु पुत्र शांतीलाल मीणा, दीपक पुत्र शांतीलाल मीणा, शेखर पुत्र घनश्याम मीणा सभी निवासी मालीखेडा को गिरफ्तार किया गया।