22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

एक पखवाड़े बाद भी नहीं सुधरी व्यवस्था, क्षेत्र के कई गांव आज भी अंधेरे में

The system did not improve even after a fortnight,

Google source verification


विद्युत निगम की ओर से चल रहा कार्य

प्रतापगढ़. जिले के पीपलखूंट इलाके के घंटाली में एक पखवाड़े पहले आए चक्रवात से हुए नुकसान और विद्युत व्यवस्था अब तक नहीं सुधर पाई है। यहां करीब तीन दर्जन गांवों में जमींदोज हुए विद्युत तंत्र का सुधार कार्य चल रहा है। अब भी एक दर्जन गांवों में अंधेरा है। हालांकि विद्युत निगम की ओर से यहां सुधार कार्य कराया जा रहा है। जहां कई गांवों में विद्युत आपूर्ति बहाल की गई है।
गौरतलब है कि पीपलखूंट उपखण्ड के घण्टाली क्षेत्र में 5 जुलाई को आए भारी बारिश व चक्रवात में काफी नुकसान हो गया था। सबसे अधिक नुकसान विद्युत तंत्र को हुआ था। यहां 518 पोल क्षतिग्रस्त हुए थे। जिस कारण घण्टाली जीएसएस से जुड़े 34 राजस्व गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। ऐसे में विद्युत निगम की ओर से विद्युत आपुर्ति सुचारू करने के लिए निगम की ओर से 8 टीमें लगाकर युद्ध स्तर पर कार्य किया गया। यहां 8 जुलाई तक 34 गांवों में से 30 गांवों की विद्युत आपुर्ति बहाल कर ली गई थी।
यह हुआ था नुकसान
यहां विद्युत तंत्र को काफी नुकसान हुआ था। जिसमें नुकसान में 11 केपी के पोल 258, 3 फेज ट्रांसफॉर्मर 33, ङ्क्षसगल फेज ट्रांसफार्मर15 एवं 11 केवी लाइन डीपी 6 तथा एलटी लाइन के 167 पोल शामिल थे।
उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य का आयोजन कल से, दो दिन तक होगा आयोजित
प्रतापगढ़. आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से प्रतापगढ़ जिला प्रशासन एवं अजमेर डिस्कॉम के तत्वावधान में बिजली क्षेत्र में हुई प्रगति व 2047 तक की आकांक्षाओं को लेकर उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य का आयोजन 27 व 28 जुलाई को होगा। निगम के अधीक्षण अभियंता आर के गुप्ता ने बताया कि जिला कलक्टर सौरभ स्वामी के निर्देशन में 27 जुलाई को प्रात: 11 बजे राजीव गांधी सेवा केंद्र, ग्राम पंचायत केसरपुरा सुहागपुरा में तथा 28 जुलाई को दोपहर एक बजे आईडियल्स कॉलेज, धरियावद, पंचायत समिति, धरियावद में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में सौभाग्य, कुसुम, आईपीडीएस तथा इसी तरह की अन्य योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के मंचन के माध्यम से योजनाओं के लिए जनजागरूकता लाई जाएगी।काफी सुधार किया, जारी है कार्य
घंटाली इलाके में काफी कार्य हो चुका है। वहीं अभी कुछ गांवों में सुधार कार्य किया जा रहा है। अभी तक निगम की ओर से 359 पोल खड़े किए गए। वर्तमान में गांव वरदा का आंशिक भाग तथा गांव लेवापाडा की विद्युत आपुर्ति कों सुचारू करने का कार्य प्रगति पर है। जो शीघ्र ही पूरा किया जाएगा। अभी कुछ गांवों में बिजली सुचारू नहीं की गई है। इनमें कार्य चल रहा है।
विजय कुमार चोरोटिया, कार्यवाहक सहायक अभियंता, अविविनिलि, पीपलखूंट