रायबरेली . डीफार्मा छात्र आदित्य प्रताप सिंह उर्फ रवि सिंह की हत्या के मामले में सोमू ढाबा के बेटे समेत अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ित परिवार ने एसपी दफ्तर में प्रदर्शन किया । इस दौरान आदित्य की बहनों ने कहा कि न्याय नहीं मिला तो अनशन कर जान दे देंगे । ढाबा मालिक के बेटे और उसके साथियों की गिरफ्तारी के नाम पर पुलिस महज खानापूरी कर रही है इसको लेकर चुप नहीं बैठा जाएगा। पीड़ित परिवार एसपी से मिला और इंसाफ दिलाए जाने की मांग की। इस दौरान पीड़ित परिवार ने सुरक्षा और शस्त्र लाइसेंस दिलाए जाने की मांग की ।एसपी ने भरोसा दिलाया कि फरार हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।