11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायगढ़

अज्ञात वाहन की ठोकर से जेसीबी चालक की मौत

0 नाराज ग्रामीणों ने घंटों किया चक्काजाम0 मांग पूरी करने का आश्वासन मिलने पर लौटे ग्रामीण

Google source verification

रायगढ़. रविवार की रात कलमी के पास पैदल जा रहे जेसीबी चालक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार कर फरार हो गया, जिससे अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने रात में ही चक्काजाम कर दिया, वहीं देर रात जाम हटाया लेकिन सुबह होते ही फिर से चक्काजाम शुरू कर दिया, जो दोपहर तक चलता रहा।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों जिले में बेलगाम रफ्तार के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिसके चलते हर दिन एनएच की सडक़ें बेगुनाहों के खुन से लाल हो रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरारोड थाना क्षेत्र के ग्राम कलमी के आश्रित ग्राम डीपापारा निवासी गणेशराम उरांव पिता ननकी राम उरांव जेएसपी कंपनी में जेसीबी चलाने का काम करता था। ऐसे में रोज की तरह रविवार को भी काम करने गया था, जहां काम खत्म होने के बाद अपने साथी के साथ बाइक से घर आया इस दौरान रात करीब 8 बजे ग्राम कोसमनारा स्थित कामाख्या पेट्रोल पंप के पास बाइक से उतरकर पैदल अपने घर आने लगा, तभी एक भारी वाहन ने तेज गति से आया और उसे अपने चपेट में ले लिया, जिससे गणेशराम उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने उसे तत्काल उपचार के लिए अपेक्श अस्पताल भेजा, इस दौरान वाहन चालक मौका देखकर गाड़ी लेकर फरार हो गया। साथ ही अस्पताल में मौजूद डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे घटना की सूचना पुलिस को देते हुए उसके शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाय गया। वहीं सोमवार को सुबह परिजनों के आने के बाद कोतरारोड पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
मुआवजे को लेकर किया चक्काजाम
वहीं दूसरी तरफ कलमी के ग्रामीणों ने घटना स्थल में रात में ही चक्काजाम शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों का कहना था कि मृतक गणेश के दो बेटी व एक बेटा है, जो अभी छोटे हैं, साथ ही इनके पास जीवन चलाने के लिए और कोई साधन नहीं है, ऐसे में पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा व उसकी पत्नी को जिंदल में नौकरी दी जाए, तभी चक्काजाम समाप्त होगा। इस दौरान जाम की सूचना मिलते ही कोतरारोड प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस उदित पुष्कर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन इनके समझाईश के बाद देर रात तो चक्काजाम समाप्त कर दिया, लेकिन सुबह होते ही फिर से जाम शुरू कर दिया। ऐसे में पुलिस व जेएसपी अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उसकी पत्नी को नौकरी दी जाएगी, साथ ही तात्कालिक राशि के रूप में शासन की तरफ से २५ हजार और कंपनी प्रबंधन की तरफ २५ हजार रुपए दिया गया, तब जाकर ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया।