रायगढ़. रायगढ़ स्टेडियम में 18वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इसमें विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया है। महिला क्रिकेट स्पर्धा में दुर्ग और रायपुर के बीच खेला गया। शुभारंभ अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। रायगढ़ 11 जोन से लगभग 18 सौ से 2000 बच्चे स्पर्धा के लिए पहुंचे हुए हैं। लगभग 100 क्रीड़ा अधिकारी की देखरेख में स्पर्धा संपन्न कराई जा रही है।